नशा पीना छोड
( तर्ज : राधे - कृष्ण बोल मुखसे ... )
नशा पीना छोड ,
तेरा तभी बढेगा मोल ,
प्यारे ! मेरी बाते तोल ! ॥ टेक ॥
तेरा सुंदर बदन पियारा ,
खोखला बना है सारा ।
सब किया है धन को गोल ,
मुझसे चार बातें बोल ॥ १ ॥
तूने बापका नाम गमाया ,
था भला कीर्ति को पाया ।
सब कुलका फोडा ढोल ,
भाई ! अबतो आँखें खोल ॥२ ॥
सब बच्चे घर - घर रोते ,
भाई शरमके मारे लजाते ।
कहे तुकड्या सत्को जोड ,
अब तो फोड नशाका फोड ॥३ ॥
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा