( तर्ज - पिया मिसके फाज आज ० )
कौन बिधी तुम्हरे गुण गाऊँ ?
प्यारे राम ! हमारे || टेक ||
स्तुती करनेको क्या है मेरा ?
सभी माल है तेरे ।
किसे यहूँ और किसे बहाऊँ ,
बुझे न मगज हमारे || १ ||
सब तन तेरा , कोउ न मेरा ,
ऐसे ख्याल हमारे ।
बिरथा है यह ' में में ' करना ,
दंभ भगजके सारे || २ ||
कहता तुकड्या , जो कुछ करता ,
सभी समर्पण तेरे ।
दिलमें मेरे यही रहा अब ,
' तुमसे हम नहि न्यारे ॥३ ॥
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा