तुमको प्रणाम !
( तर्ज : तुमको सलाम है ... )
तुमको प्रणाम है , हमारा ,
तुमको प्रणाम है । टेक ।
ध्यान धरूँ तुम्हरे चरणन का ।
बोझ उतारूँ विषयी मन का ॥
जपता हूँ नाम है । हमारा ... ॥१ ॥
सूबो की ठण्डी लहरावे ।
उछल - उछल मन ध्यान लगावे ॥
जो जिसका काम है ! ॥ हमारा ... ॥ २. ।। चिन्ता है किसको बहिरंग की ।
हमको तो तुम्हरे चरणन की ।
जााहिर ये आम है । हमारा ... ॥३ ॥
हे सदगुरु मोहे दर्शन दीजो ।
सब दोषन को माफ करीजो ॥
देकर लगाम है । हमारा ... ||४ ||
तुकड्यादास दास हो बोले ।
चाहे अटल महालो तौले ॥
इसमें अराम है || हमारा ... ॥५ .॥
अयोध्या , दि . १३-८-६२
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा