मेरा गाना है
( तर्ज : तूंचि कर्ता आणि करविता ... )
मेरा गाना है गाने को ।
ना मंजिल जानेको !
॥ भाई ! ॥ टेक ॥
कभी तो तालों में मस्त हुँ मै ।
कभी तो स्वर में लगा रहूँ मैं ।
कभी तो देखूं इधर - उधर मैं ।
जनता के दिल बहलाने को ! ॥ १ ॥
करें मजूरी मजूर - जैसे ।
अपने गमको खोकर वैसे ॥
इसका अर्थ है निकले पैसे ।
दिन काटे जीते रहने को ! ॥२ ॥
इससे बचकर जो कोई जावे ।
वही परम्पद निर्भय पावे ॥
तुकड्यादस कहे , मन भावे ।
समय नहीं मुझको डरने को ! ॥३ ॥
सेवाश्रम - आमगाँव ,
दि . १९. ९. ६२
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा