परदा उठाइये
परदा उठाइये अपना
परदा उठाइये ॥ टेक ॥
' तुम हो पास ' - कहा सन्तोंने ।
उनके बचन भि गाये हमने ||
अनुभव बताइये | अपना ... ॥१।।
अपने में गर रहा हो कोई ।
फेर न उनको मिलना होई ।।
कैसो , बताइये ? । अपना || २ ||
लायंक हम नहिं हैं इस हदके ।
पर तुमरे ही हैं नत मतके ॥
करसो बिठाइये । अपना ... ॥३ ॥
तुकड्यादास कहे जो चरणा ।
उनको को देता है मरना ?
देरी ना भाँयीये ॥ अपना ... || ४ ||
अयोध्या ; दि . १३-८-६
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा