सत्का भरोसा !
( तर्ज : अपना सुन्दर देश बनाये ... )
बाबा ! सत् के भरोसे रहना ।
बाबा सबकी बातें सहना ॥ टेक ॥
सब मतलब के हैं दुनियाँ में ,
जोरू , लडके , नाना ।
संकट - काल पडे जीपर ,
तब अनुभव कर लेना । बाबा !
सत् के भरोसे रहना ।। १ ।।
सुंदर बदन , लबालब धन है ,
सबका रहे ठिकाना !!
आयि बिमारी तब जब आये ,
सबही करे बहाना !! बाबा !
सत के भरोसे रहना ॥ २ ॥
इसीलिये कहता हूँ ,
किसिसे मत लिंपित हो जाना । तुकड्यादास कहे ,
सद्गुरुही अंत रखेगा बाना ॥
बाबा ! सत के भरोसे रहना ॥ ३ ॥
बिरला - मंदिर , दिल्ली ,
दि . २६-२-६२
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा