( तर्ज लीजो लीजो खबरिया ० )
मेरा प्यारा किधर गया ?
भूल परी ।
मोरे नैनोंमें कैसी
यह नींद भरी ? || टेक ||
वक्तमें कोई न खडा पूछने जावे ।
याद तो प्यारेकी हमें आय सतावे |
कबसे ढूँढ लिया तनकी नगरी ॥ १ ॥
है नहीं दुनियामें सार प्यारेके बिना ।
कुछ नही जग-जालमें
हमने लिया चिन्हा ।
उसको आँखो
दिखाओ जरा हमरी ॥२ ॥
अब तो नही है चैन ,
जिया बावला बना ।
पाया कभी तुम्हें तो ,
आओ , दो बताओना ।
कहता तुकड्या मिलादो
मोहे कृष्णहरी || ३ ||
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा