( तर्ज - तू तो उडता पंछी बार ० )
तू तो भजले सिताराम ,
तुझको क्या
दुनियासे काम ? || टेक ||
जोरू लडके धनके साथी ,
चाहते है आराम ।
बिपत परी फिर कोउ न दौरे ,
क्यों फसता बेफाम ? ॥ १ ॥
महल अटारी किसकी बाँधी ?
सब चाहते है दाम ।
अंतकालमें नंगा जाना ,
साथ न आय छदाम ॥ २ ॥
तू कहता है ' मेरा मेरा ,
' बता उसीका नाम ।
तुकड्यादास कहे क्या तेरा ?
है एक राधेश्याम || ३ ||
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा